Contact for Advertisement 9650503773


मनोज कुमार छोडरिया/राजस्थान: हरियालो राजस्थान के तहत नसीराबाद विधायक ने गोला में किया वृक्षारोपण

- Photo by :

  Published by: , Date: 08/08/2024 12:16:14 pm Share:
  • Published by: ,
  • Date:
  • 08/08/2024 12:16:14 pm
Share:

संक्षेप

मनोज कुमार छोडरिया/राजस्थान: हरियालो राजस्थान अभियान के दूसरे चरण में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने गोला सीनियर सेकंडरी विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक ट्यूबवेल और नयागांव में भवन बनाने की भी घोषणा की।

विस्तार

मनोज कुमार छोडरिया/राजस्थान: हरियालो राजस्थान अभियान के दूसरे चरण में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने गोला सीनियर सेकंडरी विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक ट्यूबवेल और नयागांव में भवन बनाने की भी घोषणा की। मुख्य अतिथि  रामस्वरूप लांबा विधायक नसीराबाद, विशिष्ट अतिथि दिनेश  नायक प्रधान पंचायत समिति पीसांगन, पूर्व प्रधान दिलीप  पचार, पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचंद  रावत और बागसुरी सरपंच, बिठूर सरपंच, लीडी सरपंच ,अलीपुरा सरपंच, ओम गैना, संजय  सोनी मंडल अध्यक्ष मांगलियावास ,एवं भवानी खेड़ा मंडल अध्यक्ष संयोजक, सरपंच सुमन कंवर राठौर ग्राम पंचायत गोला, विकास अधिकारी पीसांगन सोहनलाल  डारा ,वाटरशेड आई एन ग्रीस कुमार जलोटिया, विकास अधिकारी गोला एकता मुंडोतिया, उप सरपंच मौसमी देवी एवं समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत गोला, गोला सरपंच प्रतिनिधि हिम्मत सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण उपस्थित थे। 

जेठाना सीनियर सेकेंडरी खेल प्रांगण में सरपंच पदमचंद जैन, पीईईओ रखा वायले, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंहगुर्जर, ग्राम पंचायत जेठाना कनिष्ठ लिपिक संपू गैना, सहित समस्त पंचायत कर्मचारी और विद्यालय स्टाफ ने छात्रों के साथ लगभग 80 छायादार और फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया। बालिका विद्यालय जेठाना में प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता, समाजसेवी मदन मंडरावली, वार्ड पंच अनिल संगत, रसूल खान पत्रकार नरेंद्र आचार्य सहित समस्त शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।, इसी प्रकार मांगलियावास ग्राम पंचायत मैं सरपंच दुर्गेंद्र सिंह राठौड़ उप सरपंच शंकर लाल पुनिया एवं समस्त वार्ड पंच ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने वृक्षारोपण किया।

बिडिकचावास मैं सरपंच भेरूलाल धाधडा, ग्राम विकास अधिकारी सहित समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।नागेलाव--मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के तहत ग्राम पंचायत नागेलाव पावर हाउस परिसर में सरपंच सुवालाल चौहान के नेतृत्व मैं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी भरत प्रजापति, कनिष्क सहायक अशोक वैष्णव, पीईईओ खाकी राम भारती, सहायक अभियंता शिवचरण बेरवा, कनिष्ठ अभियंता धर्मवी डाबरिया ,आयुर्वेदिक चिकित्सका शिखा भार्गव,शारीरिक शिक्षक नीरज पंचोरी, कृषि पर्यवेक्षक हरजीराम चौधरी,सांवरलाल वैष्णव, कंपाउडर मिट्ठू लाल मोची, राजूराम गुर्जर, आदि ग्रामीण थे।ग्राम पंचायत कालेसरा के राजस्व ग्राम सरसड़ी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण मां अभियान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारी चंद्र मोहन मीणा के नेतृत्व में शमशान चार दीवारी मैं 50 पौधे लगाए गए। 

इस अवसर पर संस्था प्रधान चंद्रप्रकाश चौहान, कृषि पर्यवेक्षक चेनाराम चौधरी, पशु चिकित्सालय कंपाउडर कमलेश कुमावत, कनिष्क सहायक सरिता कुमावत, रामचंद्र गुर्जर, सागर सिंह, प्रहलाद सिंह, लक्ष्मण सिंह, छोटू गुर्जर ,पुखराज गुर्जर, राजू गुर्जर शिवराज गुर्जर एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के  पश्चात शमशान स्थल के पास ही स्थित मॉडल तालाब सरसडी का भी अवलोकन किया गया जो इस  बारिश 
मे पूर्ण भर चुका है। मकरेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच हनुमान वैष्णव सहित समस्त शिक्षकों पंचायत स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।

लिडी सरपंच सहित पंचायत कर्मचारी और शिक्षकों ने वृक्षारोपणकिया। लामाना ग्राम पंचायत पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजनरखा गया। अलीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच के मुख्य अतिथि में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। केसरपुरा सराधना तबीजी में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजनकिया गया।
 


Featured News