Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: धर्मनिष्ठ महिला चंद्रमणि महापात्र के निधन की दसवीं तिथी के अवसर पर 17 जून शाम को मां के उपलक्ष्य एक कविता पाठोत्सव कार्यक्रम हुआ

- Photo by : social media

ओडिशा:  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 18/06/2025 01:33:36 pm Share:
  • ओडिशा:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 18/06/2025 01:33:36 pm
Share:

संक्षेप

ओडिशा: पुरी जिला अंतर्गत गडमोटारी गांव में छियानवे साल की धर्मनिष्ठ महिला चंद्रमणि महापात्र की दुखद निधन की दसवीं तिथी के अवसर पर 17 जुन शाम को मां के उपलक्ष्य एक कविता पाठोत्सव कार्यक्रम हुआ।

विस्तार

ओडिशा: पुरी जिला अंतर्गत गडमोटारी गांव में छियानवे साल की धर्मनिष्ठ महिला चंद्रमणि महापात्र की दुखद निधन की दसवीं तिथी के अवसर पर 17 जुन शाम को मां के उपलक्ष्य एक कविता पाठोत्सव कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम से पहले गीता पारायण हुआ। दिवंगत चंद्रमणि महापात्र की सुपुत्र गोविंद महापात्र और गोपाल महापात्र की तत्वावधान में आयोजित कविता पाठोत्सव निर्धारित समय को शुरु हुआ। इसमें कवि राजकिशोर नायक,रोहित चंपत्ति,नारायण मनोहारी,प्रभात कुमार सेठी,हरिहर वलवंतराय, डाक्टर प्रभास कुमार प्रधान,निरंजन सामंतराय,द्वितीकृष्ण महांति ने अपनी अपनी कविता के माध्यम मां की वंदना किए। शिक्षक रमेशचंद्र राउत अपनी संवोधन में मां की महानता को वताते हुए कहा कि सारा दुनिया तो मां की देन है। कृतज्ञता के शिवाय हम उसे और क्या दे सकते हैं ? 

इसके तुरंत वाद भुवनेश्वर से आये हुए सुर संगीत ग्रुप की भजन समारोह आयोजित हुआ। इसमें शिक्षक दिगम्बर रथ के द्वारा गाया हुआ भक्ति पारावार की एक भजन चमत्कार रहा। सवने इसे सराहा। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दुर्योधन साहु,प्रभाकर सेठी,कुंतल धवलेश्वर, मंगुलि चरण परिडा,सत्यप्रिय रथ,वालानिधी साहु और नीलांवर मिश्र मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम की संचालन शिक्षक अभय 
चरण साहु ने की। इस अवसर पर मंदिर प्रसाद की भंडारा का आयोजन हुआ था जिसका आंनद उपस्थित सवने उठाए।


Featured News