Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को हासिल होने जा रही है बहुमत                                        

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को

राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को हासिल होने जा रही है बहुमत     - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Deependra Chaudhary , Date: 04/12/2023 11:41:29 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Deependra Chaudhary ,
  • Date:
  • 04/12/2023 11:41:29 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में कठिन त्रिकोणीय संघर्ष में बीजेपी के प्रत्याशी श्रीमान कन्हैया लाल चौधरी ने 19069 मतों से विजय प्राप्त की, मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र में सन 2003 से लगातार जाट कॉम ने अपना दबदबा कायम कर रखा है। 

विस्तार

राजस्थान: बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में कठिन त्रिकोणीय संघर्ष में बीजेपी के प्रत्याशी श्रीमान कन्हैया लाल चौधरी ने 19069 मतों से विजय प्राप्त की, मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र में सन 2003 से लगातार जाट कॉम ने अपना दबदबा कायम कर रखा है। 

मालपुरा तहसील को जिला बनाने की घोषणा कांग्रेस सरकार के समय में की जा चुकी है। रोचक तथ्य यह है कि, जिले की घोषणा होने के बाद भी यहां कांग्रेस अपनी सीट नहीं निकल पाई और बीजेपी के उम्मीदवार श्रीमान कन्हैयालाल चौधरी ने भारी मतों से विजय प्राप्त की। श्रीमान कन्हैयालाल चौधरी लगातार तीसरी बार विधायक बनने जा रहे हैं।    

वर्तमान विधायक कन्हैयालाल चौधरी का जीत का प्रमुख एजेंडा रहा है कि, बीसलपुर का पानी टोरड़ी सागर में डलवाना है और प्रत्येक गांव में नीचे तबके के बस्ती को एक सामुदायिक भवन बनाकर देना है ।


Featured News