Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: कोटपूतली के बड़ाबास में निकली कलश यात्रा, विशाल भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- Photo by :

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 26/07/2025 01:01:10 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 26/07/2025 01:01:10 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कोटपुतली कस्बे के ढाणी तुर्कावाली वार्ड संख्या 24 बानसुर रोड स्थित मौ:बड़ाबास से बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मासी के भक्तों द्वारा निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। 

विस्तार

राजस्थान: कोटपुतली कस्बे के ढाणी तुर्कावाली वार्ड संख्या 24 बानसुर रोड स्थित मौ:बड़ाबास से बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मासी के भक्तों द्वारा निकाली गई इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। 

यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई धार्मिक धुनों और जयघोषों के बीच निकली।यात्रा के समापन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर धर्मप्रेमियों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम के अंतर्गत शाम को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों व लोक नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। 

मासी जयराम ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष किया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रवासियों का विशेष सहयोग रहा।


Featured News