-
☰
राजस्थान: अलवर के गांव रेटा में एलईडी बल्ब वितरण शिविर का आयोजन
राजस्थान: अलवर के गांव रेटा में एलईडी बल्ब वितरण शिविर का आयोजन - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
राजस्थान: कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव रेटा में ग्राम पंचायत सरपंच गयालाल के नेतृत्व में अटल सेवा केंद्र पर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी के लिए एल ई डी बल्ब वितरण किया गया जिसमे बिजली उपभोक्ता को अपने घरेलू कनेक्शन के बिल के आधार पर पांच एलईडी बल्ब वितरण किए गए जिसमे 75 रुपए में पांच बल्ब दिए गए जो एक बल्ब की कीमत करीब एक सो पच्चीस रुपए है और साथ ही ये छूट भी रखी गई।
विस्तार
राजस्थान: कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव रेटा में ग्राम पंचायत सरपंच गयालाल के नेतृत्व में अटल सेवा केंद्र पर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी के लिए एल ई डी बल्ब वितरण किया गया जिसमे बिजली उपभोक्ता को अपने घरेलू कनेक्शन के बिल के आधार पर पांच एलईडी बल्ब वितरण किए गए जिसमे 75 रुपए में पांच बल्ब दिए गए जो एक बल्ब की कीमत करीब एक सो पच्चीस रुपए है और साथ ही ये छूट भी रखी गई। जिस उपभोक्ता के पास कांच के बल्ब है उनको एक एलईडी बल्ब 25 रुपए में दिया जायेगा आप को बता दे ये सब इसलिए किया गया क्योंकि एलईडी बल्ब के उपयोग से विद्युत सप्लाई है जो बहुत ही कम खर्च होती हैं जिससे विद्युत विभाग को तो बचत होगी ही साथ ही उपभोक्ता को डबल फायदा होगा एक विद्युत बचत कम खर्च कम यूनिट बनेगी और तेज रोशनी होगी वो भी आंखो के लिए फायदेमंद बजाय कांच के सदा बल्ब के ये शिविर पूरे दिन भर चला जिसमे ग्राम पंचायत के लोगो ने भारी संख्या में लाभ प्राप्त किया और निर्विवाद रूप से ये कार्य संपन्न हुआ और सरपंच गयालाल के साथ सभी ग्राम पंचायत रेटा के लोगो ने जागरूकता का परिचय देते हुए इस शिविर को शांति पूर्ण तरीके से सफल बनाया।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान