-
☰
हरियाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धुम्रपान न करने की शपथ ली
विद्यालय में धुम्रपान न करने की शपथ ली - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
हरियाणा में धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राताकलां के छात्रों ने सुबह प्रार्थना सभा में धुम्रपान न करने की शपथ ली,
विस्तार
हरियाणा में धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राताकलां के छात्रों ने सुबह प्रार्थना सभा में धुम्रपान न करने की शपथ ली, इस अवसर पर जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट राता के सचिव मुकेश शर्मा ने धुम्रपान से होने वाली हानियों के बारे में विधार्थियों को बताते हुए कहा कि धुम्रपान हमें शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर व जर्जर बना देता है इसलिए हम सबको धुम्रपान निषेध कार्यक्रम का प्रचार प्रसार गांव-गांव ढाणी-ढाणी करना है और हमें हमारे समाज गांव प्रदेश व देश को धुम्रपान मुक्त बनाना है।