-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही पार्किंग सुविधा न होने पर मन्नत लॉन समेत 4 बारात घर सील
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बारात घर जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं पायी गयी उनके विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बारात घर जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं पायी गयी उनके विरूद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जिसमें रंजना सोलंकी द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली पर दिव्यानी लॉन मो0 आरिफ द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली पर जलसा ग्रीन के नाम से संचालित बारात घर,आरिश द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली पर आरिश लॉन के नाम से संचालित बारात घर और नदाकत उल्ला खॉन द्वारा पीलीभीत बाईपास रोड, बरेली पर मन्नत लॉन के नाम से संचालित बारात घर के विरूद्ध सील बन्द की कार्यवाही की गयी। उक्त बारात घर के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण अजीत कुमार, सीताराम सहायक अभियन्ता रमन अग्रवाल, संयुक्त सचिव, दीपक कुमार एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान