-
☰
उत्तर प्रदेश: क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य युवा भाजपा नेता मोहित यादव का हुआ भव्य स्वागत
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य युवा भाजपा नेता मोहित यादव का आज पुष्कर के कपालेश्वर तिराहे पर आगमन पर राज. पुलिसमित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट के नेतृत्व में पुलिसमित्र टीम व उत्तर प्रदेश: क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य युवा भाजपा नेता मोहित यादव का हुआ भव्य स्वागत कैमल सफारी एंड जीप सफारी विकास समिति पुष्कर ने भव्य व स्वागत किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य युवा भाजपा नेता मोहित यादव का आज पुष्कर के कपालेश्वर तिराहे पर आगमन पर राज. पुलिसमित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट के नेतृत्व में पुलिसमित्र टीम व उत्तर प्रदेश: क्रिकेट असोसिएशन के सदस्य युवा भाजपा नेता मोहित यादव का हुआ भव्य स्वागत कैमल सफारी एंड जीप सफारी विकास समिति पुष्कर ने भव्य व स्वागत किया। युवा भाजपा नेता मोहित यादव के आज पुष्कर आगमन पर कपालेश्वर तिराहे पर पुलिसमित्र टीम व कैमल सफारी एंड जीप सफारी विकास समिति पुष्कर ने साफा पहनाकर व फूल मालाएं पहनकर भव्य स्वागत किया उसके पश्चात ब्रह्मा मंदिर दर्शन करने हेतु खुली जीप में सवार होकर आमजन से रूबरू होते हुए युवा भाजपा नेता मोहित यादव ब्रह्मा मंदिर दर्शन करने हेतु पहुचे । मोहित यादव ने प्रदेश व देश मे खुशहाली की कामना करते हुए जगतपिता ब्रह्मा जी के दर्शन किये । प्रदेश ने अच्छी बारिश के लिए आभार जताते हुए जगतपिता ब्रह्मा जी के चरणों मे प्रणाम किया । इसके पश्चात पवित्र पुष्कर सरोवर के दर्शन किये । युवा भाजपा नेता मोहित यादव के स्वागत हेतु पुलिसमित्र इंचार्ज अमित भट्ट के नेतृत्व में सांवरा शर्मा, मुकेश देवड़ा, चिरंजीलाल, कैमल सफारी एंड जीप सफारी विकास समिति पुष्कर अध्यक्ष सत्यनारायण मेघवाल पावना के नेतृत्व में साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया इनमें मेवा सिंह रावत अशोक सिंह गिर्राज सोलंकी नितिन कुमावत शैतान सिंह धीरज गुर्जर रामनिवास नायक पवन नायक हर्षवर्धन कच्छावा रवि झाला पवन सरगरा लाल गुर्जर केसर सिंह रावत आदि ने स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश: बरेली में भारतीय किसान यूनियन ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मध्य प्रदेश: बामसेफ के प्रचारकों का एग्जिट पोल 2025- कैमूर जिले में BSP पलट सकती है बाजी?
राजस्थान: डांग जिले के पंचायत सड़क और भवन विभाग बुनियादी ढाँचे के कार्यों में आई तेज़ी
छत्तीसगढ़: सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा नगर पालिका में खड़ी हुई पानी की गंभीर समस्या, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान