-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने चोरी की दो कार बरामद की
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: तहसील क्षेत्र के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए दो चोरी के चार पहिया वाहन बरामद किए, लेकिन इस दौरान दूसरा अभियुक्त मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिए गए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: तहसील क्षेत्र के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए दो चोरी के चार पहिया वाहन बरामद किए, लेकिन इस दौरान दूसरा अभियुक्त मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगंज पश्चिमी थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी अपने साथ उप निरीक्षक पुनीत मेहरा ब एचसीपी कुलदीप कुमार ब प्रदीप कुमार आदि के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बा के समीप से गुजर रहे हाईवे के रहपुरा अंडरपास के पास से एक खाली मैदान से एक अभियुक्त संजीव को पुत्र डालचंद निवासी मोहल्ला भिटौरा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को हिरासत में ले लिया जिसके पास एक शिफ्ट कार व एक वैगन आर कार बरामद की जिनके चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अलग-अलग होना पाए गए इसी दौरान मौके से दूसरा अभियुक्त अमन शर्मा पुत्र जय नारायण शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपी को जेल भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपी संजीव के खिलाफ विगत वर्ष 2018 में गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज है एवं फरार आरोपी अमन शर्मा के खिलाफ विविध वर्ष 2022 में दो चोरी के मुकदमे थाना फतेहगंज पश्चिमी में पहले से ही दर्ज हैं फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद किए गए वाहनों को सीज करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गये आरोपी को जेल भेज दिया गया और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में पांचाल घाट पुल की मरम्मत का कार्य हुआ तेज
उत्तर प्रदेश: किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
जम्मू कश्मीर: डीपीएल सांबा में नए आपराधिक कानूनों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने यंग इंडिया पुलिस स्कूल के संबंध में लॉन्च की वेबसाइट
मध्य प्रदेश: ररुआ जीवन में भोलेनाथ पर लगने वाले मेले का सेवड़ा विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ