Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश प्रतियोगिता घुघरी में वॉलीबॉल एवं कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज
 

वॉलीबॉल एवं कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: INDRAMEN MARKO , Date: 28/10/2022 01:53:12 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: INDRAMEN MARKO ,
  • Date:
  • 28/10/2022 01:53:12 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश मंडला में बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के तत्वावधान में घुघरी मुख्यालय में वॉलीबॉल व कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश मंडला में बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह समिति घुघरी के तत्वावधान में घुघरी मुख्यालय में वॉलीबॉल व कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को चैंपियनशिप का शुभारंभ, बस स्टैंड परिसर घुघरी में बने मैदानों में किया गया, जिसमें बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, प्रदेश महामंत्री कमल मरावी, जिला पंचायत सदस्य गीता मरावी, जनपद उपाध्यक्ष सिहारे लाल करचाम, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुशराम, अशोक भलावी, सालिग करचाम, अरविंद झारिया सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। 

वॉलीबॉल में पहला मैच दुड़ी लुहारटोला बी टीम व धमनगांव बिछिया के बीच हुआ, जिसमें धमनगांव विजेता रहा। वहीं दूसरा मैच पुलिस टीम घुघरी व खमरौटी बिछिया के बीच हुआ। जिसमें पुलिस टीम घुघरी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। इसके बाद कबड्डी के भी मुकाबले हुए जिसमें स्थानीय टीमों के बीच मुकाबले हुए जो देर रात तक चलते रहे। बिछिया विधायक पट्टा ने बताया कि घुघरी क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की बहुतायत है बस जरूरत है तो उन्हें एक प्लेटफार्म देने की, जिसे इस चैंपियनशिप के माध्यम से हमने देने का प्रयास किया है। 

इस चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से ख्यातिप्राप्त टीमें शामिल हो रही हैं जिनके शानदार खेल के साथ हमारे स्थानीय खिलाड़ी भी खेलेंगे और खेलों की बारीकियों से वाकिफ होंगे। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर की टीमें घुघरी पहुचेंगी और शुक्रवार रात से ही उनके मैच शुरू हो जाएं ऐसी कोशिश की जा रही है। लगातार तीन दिनों तक घुघरी में खेलो का आयोजन होगा जिसमें भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। विधायक पट्टा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस चैंपियनशिप में दर्शक के रूप में शामिल हों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। चैंपियनशिप का समापन 30 अक्टूबर को किया जाएगा।